
बाॅलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनो ‘भोला’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अजय इस फिल्म में एक कैदी का रोल निभाते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद में हुई है।
इस फिल्म मेें अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस तब्बू भी काम करती नजर आएंगी। तब्बू फिल्म में पुलिस का रोल निभाती नजर आएंगी। बताते चले कि अजय देवगन ने ही इस फिल्म को डायरेक्टर किया और वही इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। इस फिल्म का बजट 80 से 100 करोड़ तक होगा। इस फिल्म को विजुअली रूप से बेहतर करने के लिए खास वीएफएक्स भी इस्तेमाल किया जाएगा।
‘भोला’ फिल्म साउथ फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म से पहले अजय देवगन की कई और फिल्म जैसे थैंकगाॅड और दृश्यम को रिलीज होना है। इन फिल्मों की रीलीज को मद्देनजर भोला फिल्म की रिलीज डेट तय की जाएगी। माना जा रहा है कि दिसंबर में यह फिल्म रीलीज हो सकती है।