Desk: वरुण धवन ( Varun Dhawan) और कृति सनन ( Kriti Sanon ) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भेड़िया ( Bhediya ) जल्द ही आपके नजदीकी सीनेमा हॉलों में होगी. इससे पहले फिल्म का एक गाना ‘ठुमकेश्वरी’ ( Thumkeshwari ) रिलीज किया गया. गानें में वरुण धवन और कृति सैनन दिखाई दे रहे है. गानें में दोनों के डांस स्टेप्स देखकर लोगों नें दांतों तले उंगली दबा ली है. वरुण और कृति इस गाने में जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. वही इस गानें को जी म्यूजिक कंपनी (Zee Music Co )के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रीलीज किया गया है.
गानें में एक्ट्रेस कृति काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही है. वरुण धवन भी इस गानें में काफी अलग नजर आ रहे है. कुछ ही घंटों में गाने को मिलियन में व्यू मिले हैं. कुछ घंटों में ही भेड़िया का ठुमकेश्वरी गाना यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया. आपको बता दें कि गाने को रिलीज करने से पहले इसका टीजर लांच किया गया था जिसके बाद से इस गाने को लेकर लोग काफी उत्साहित थे. जब ये गाना कल रीलीज किया गया तो फैंस ने इसे काफी प्यार दिया. गाने में कृति और वरुण ने मुख्य भूमिका निभाई है.
गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है. गाने को सचिन–जिगर रश्मित कौर और अंश किंग ने गाया है. वही गानें में म्यूजिक सचिन- जिगर की जोड़ी ने दिया है. वही कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है. गाने को जी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
आपको बता दें कि वरुण धवन और कृति सैनन की फिल्म भेड़िया मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज किया गया है तभी से लोग इसका इंतजार कर रहे है.फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया था. फिल्म 25 नवंबर के रीलीज की जाएगी. फिल्म मे वरुण धवन, कृति सैनन, दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म भेड़िया का निर्देशन जानें माने डायरेक्टर अमर कैशिक ने किया है. अमर कौशिक ने इससे पहले ‘स्त्री’ और ‘बाला’ जैसी तमाम हिट फिल्में दी है. फिल्म के निर्माता दिनेश विजान है और कहानी निरेन भट्ट ने लिखी है. फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे है अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म क्या कमाल दिखाती है. ये साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नही रहा है. एक दो फिल्मों को छोड़ दे किसी भी फिेल्म को कोई खास सफलता नही मिली है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म क्या कमाल कर रही है.