
लखनऊ- महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर मायावती ने X पर पोस्ट किया। उन्होंने संगम स्थली पर हुई भगदड़ को दुखद बताते हुए कहा, “कुदरत पीड़ितों को दुख सहन करने की शक्ति दे।” साथ ही, उन्होंने जान गंवाने वालों और घायलों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।
मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा कि प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है। यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय। ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर अचानक बढ़ी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। घटना 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुई, जहां एकाएक बढ़ती भीड़ के दबाव के कारण स्थिति भयावह हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और कई लोगों की मौत हो गई है.
कब हुई घटना?
यह हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, जब संगम पर मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी। लोग मुख्य संगम पर ही स्नान करने की जिद करने लगे, जिससे भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी। स्थिति इस हद तक बिगड़ी कि बैरिकेटिंग टूटने लगे और महिलाओं के दम घुटने लगे। इस दौरान भगदड़ मचने से चारों ओर चीख-पुकार मच गई और कई लोग गिरकर घायल हो गए।









