लखनऊ: होली खुशियों का पर्व होता है. इसमें और ख़ुशी उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मियों के खाते में जोड़ दी है. इस साल होली के पर्व पर सरकारी कर्मचारीयो को दो दिन का अवकाश मिलेगा. राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए ये निर्देश दिया.
आने वाले 18 और 19 मार्च को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और कर्मी छुट्टी पर रहेंगे. होली के दृष्टिगत ये फैसला किया गया है. हालाँकि इस आदेश में साफ़ तौर पर लिखा गया है कि सामान्य प्रशासन के लिए ये छुट्टियां निर्गत हैं. सुरक्षा से जुड़े कर्मचारी अपने ड्यूटी पर ही रहेंगे.
Lucknow
— भारत समाचार (@bstvlive) March 16, 2022
राज्य सरकार ने होली पर 2 दिन का अवकाश घोषित किया
18 और 19 मार्च को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे
सामान्य प्रशासन ने होली छुट्टी के आदेश जारी किए. pic.twitter.com/jYZMyeL2zs
आपको बता दें की कल उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने आदेश जारी कर के प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारीयों और कर्मियों के अवकाश को रद्द कर दिया था. पुलिस से जुड़े अधिकारी एवं कर्मी 16 मार्च से 20 मार्च तक कोई अवकाश नहीं ले पाएंगे.
चुकी पूरे प्रदेश में होली का माहौल है और इस बीच प्रसाशन के लिए प्रदेश में शांति व्यवस्था बरकार रखना एक बड़ी चुनौती है यही कारण है पुलिस अमला किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. होली समेत शबे ए बारात को लेकर ये निर्णय लिए गए है.
बता दे कि पिछले वर्ष प्रदेश में कई जगहों से होली के दिन छिटपुट घटनाओं की खबर सामने आयी थी. इसी को लेकर पुलिस प्रसाशन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता.