नए साल के जश्न में डूबा प्रदेश…UP में आज से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. नए वर्ष के आयोजन स्थलों पर भी पुलिस पैनी नजर है.

दिल्ली- साल 2024 अब खत्म होने वाला है. और साल 2025 का आगाज होने वाला है. लोगों पुराने साल को अलविदा बोलकर अब नए साल के जश्न में डूबने को तैयार हो गए है.नववर्ष 2025 को लेकर लखनऊ में भव्य तैयारियां है.नए साल को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है.

14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

इसी के साथ यूपी में आज से 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.8वीं तक के स्कूलों में 15 दिन की छुट्टी रहेगी.आज से 14 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. शीतकालीन अवकाश के चलते बंद स्कूल बंद रहेंगे.

नए साल के मौके पर पार्कों में रौनक

माना जा रहा है कि लखनऊ में नए साल के मौके पर पार्कों में रौनक बढ़ेगी.आज और कल लखनऊ में रहेगा पुलिस का सख्त पहरा है.नए साल के जश्न को लेकर देश की सीमा पर गश्त बढ़ेगी.नववर्ष को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.1 जनवरी को भी सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी.
नए वर्ष के आयोजन स्थलों पर भी पुलिस पैनी नजर है.आज की शाम से ऑपरेशन आल आउट चलेगा.सभी एसीपी,एडीसीपी और डीसीपी सड़कों पर दिखेंगे. ड्रोन कैमरों से भी आयोजन स्थलों पर नजर रखी जाएगी. लखनऊ में आज दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.लखनऊ में 15 मार्गों पर लागू ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.भारी वाहनों की नो एंट्री,जरूरी वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button