अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाले STF Team को मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट…

शूटर असद और गुलाम दोनों फरार चल रहे थे। इस बीच पुलिस की ओर से दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम का ऐलान भी किया गया था।

यूपी के पुलिसकर्मियों को President Gallantry medal दिए का ऐलान किया गया है। जिसमें गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में मारने वाले एसटीएफ टीम के 6 सदस्य भी शामिल है। मिली खबर के अनुसार इस टीम के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों सहित कुल 17 पदाधिकारियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक देने का फैसला किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बुधवार यानी 14 अगस्त को इसकी घोषणा की है। साथ ही विशिष्ट सेवा के लिए चार पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा। वहीं सराहनीय सेवा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के 70 जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

पांच-पांच लाख रुपए के थे इनामी

दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शूटर असद और गुलाम दोनों फरार चल रहे थे। इस बीच पुलिस की ओर से दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम का ऐलान भी किया गया था। इन सबके बीच झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु सिंह और डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह की नेतृत्व में दोनों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। जिसके बाद असद और गुलाम के पास से STF को एक ब्रिटिश Bulldog रिवॉल्वर और Walhther पिस्टल बरामद हुई थी।

UP Police के इन 70 जवानों को भी किया जाएगा पुरस्कृत

वहीं, सराहनीय सेवा के लिए पदक पाने वालों के नाम में मनोज कुमार सोनकर, उप महानिरीक्षक, प्रदीप गुप्ता, उप महानिरीक्षक, आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, आरआई ब्रिजेश केआर श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, प्रदेश केशव चंद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक, डॉ.. महेंद्र पाल सिंह, पुलिस उपायुक्त, कुंवर ज्ञानंजय सिंह, पुलिस उपायुक्त, डॉ. राजीव दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, कमलेश बहादुर, अपर पुलिस अधीक्षक, विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, सुरेन्द्र नाथ तिवारी, पुलिस अधीक्षक, चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस, विद्या सागर मिश्रा, पुलिस उपायुक्त, मो. इरफान अंसारी, अपर पुलिस अधीक्षक, शाहनवाज हुसैन, उप पुलिस अधीक्षक, राजेश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक शामिल है।

Related Articles

Back to top button