UP के मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी. मार्च में इलाहाबाद HC के फैसले पर अंतरिम रोक लगाई थी.

दिल्ली- UP के मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी. मार्च में इलाहाबाद HC के फैसले पर अंतरिम रोक लगाई थी.

UP के मदरसा एक्ट को लेकर इतनी चर्चाएं हो रही है.चलिए अब बतातें चले कि, उत्तर प्रदेश में जब मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री रहे थे. तब ये क़ानून राज्य सरकार ने पास किया गया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसमें संविधान के कई प्रावधानों का उल्लंघन मानते हुए इसे रद्द कर दिया था.

हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. एक मदरसे के मैनेजर अंजुम कादरी और बाकी की ओर से दायर इस याचिका में हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे मनमाना बताया गया है. हालांकि मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगाते दी थी जिसके चलते मदरसा एक्ट के तहत मदरसो में पढ़ाई अभी चल रही है.

Related Articles

Back to top button