
Desk: प्रदेश में सड़कों के कायाकल्प का काम जारी है. सीएम योगी के आदेश के बाद प्रदेश की सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने का अभियान तेजी से चल रहा है. इस अभिायन के लिए सरकार ने समय सीमा भी तय की थी और आदेशित करते हुए कहा था कि 15 नवंबर तक प्रदेश की सारी सड़कें ठीक हो. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग नें अधिकारियों की सारी आगामी छुट्टियों को रद्द कर दिया था. प्रदेश की सारी सड़कों को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 14, 2022
➡सड़कों के गड्ढामुक्त अभियान को आगे बढ़ाया गया
➡30 नवंबर तक जारी रहेगा गड्ढामुक्त अभियान
➡पहले 15 नवंबर तक सड़कें होनी थी गड्ढामुक्त
➡गड्ढामुक्त अभियान को गुणवत्तापूर्ण करने के आदेश
➡30 नवंबर तक बढ़ाये जाने के सम्बंध में आदेश जारी।#Lucknow pic.twitter.com/xLdpiBFNe2
प्रदेश में पहले 15 नवंबर तक सड़कें गड्ढामुक्त होनी थी. आदेश जारी कर गड्ढामुक्त अभियान को आगे बढ़ाया गया है. अब प्रदेश में 30 नवंबर तक गड्ढामुक्त अभियान जारी रहेगा. दरअसल प्रदेश के कई हिस्सों में गड्ढा मुक्त करने के नाम पर कोरम पूर्ति की जा रही थी. गड्ढामुक्त अभियान को गुणवत्तापूर्ण करने के आदेश किया गया है. इस मामले को लेकर आदेश जारी किया गया है.
पीलीभीत में भारत समाचार की खबर का बड़ा असर
पीलीभीत में घटिया सड़क निर्माण का मामले को अधिकारियों नें संज्ञान में लिया है. इस मामले में ग्रामीण अभियंत्रण के दो जेई सस्पेंड किए गए है. घटिया सड़क निर्माण का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले को प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए दो जेई को सस्पेंड कर दिया. इसी के साथ घटिया निर्माण वाली कंपनी पर दो साल का प्रतिबंध भी लगा दिया गया.
पीलीभीत RES के JE मुनीर खां सस्पेंड को इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया. वहीं सड़क बनाने वाली कंपनी वी के कंस्ट्रक्शन को डीबार किया गया है. इस कंपनी को 2 सालों के लिए डीबार घोषित किया गया है. जनपद में PMGSY की सड़क में घटिया निर्माण पर कार्रवाई हुई है