
जनपद हापुड़ के कसेरट बाजार में आज जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम एक बर्तन व्यापारी के यहां छापेमारी करने पहुंची टीम के वहां पहुंचते ही व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। और सैकड़ों व्यापारियों के साथ व्यापारी नेता बर्तन व्यवसाई के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर जीएसटी विभाग की टीम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और अधिकारियों को बाजार बंद करने की धमकी देने लगे। जिसके बाद व्यापारी दुकान के सामने काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठ गए। और जीएसटी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे जीएसटी विभाग भी जांच को लेकर खड़ा रहा। जिसके बाद व्यापारियों ने जीएसटी टीम के विरोध में अपनी अपनी दुकानें बंद करके धरने में शामिल हो गए।
जीएसटी विभाग की टीम घंटो तक व्यापारी नेताओं से बात करती रही। लेकिन व्यापारी जांच न कराने की बात को लेकर अड़े रहे खबर लिखे जाने तक अधिकारियों द्वारा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर जांच शुरू नहीं की गई तो कहीं ना कहीं जीएसटी के एसआईबी टीम व्यापारियों के विरोध के सामने घुटने टेकते भी दिखाइए पढ़ रही थी। वही एक व्यापारी नेता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस तरह से जीएसटी विभाग हापुड के व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है उसको बर्दास्त नही किया जाएगा जहाँ एक तरफ कोरोना बीमारी के बाद से व्यपार खत्म सा हो गया था। जिससे व्यापारी काफी परेशान था अबकी बार कुछ अच्छा व्यापार होने की उम्मीद थी। जीएसटी विभाग त्योहारों के समय में व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है जिसको व्यापारी कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और त्यौहारों तक जीएसटी विभाग को कहीं भी छापेमारी नहीं करने दी जाएगी।
जीएसटी विभाग के विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुमार मिश्रा ने बताया सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि इस समय पटाखा बर्तन व ज्वेलरी की खरीद-फरोख्त की जाती है। जिसमें टैक्स चोरी भी होती है आज हमारी टीम हापुड के एक बर्तन व्यापारी राहुल बर्तन भंडार पर पहुंची है। जिनके अघोषित गोदाम भी हैं जिसमे काफी माल भी भरा हुआ है। इसके साथ ही लगता है इनके पास इसके कोई बिल भी नहीं है। वही दूसरी तरफ व्यापारियों के विरोध को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा कि व्यापारियों का कहना है है कि जल्द ही धनतेरस का त्यौहार आने वाला है इसको लेकर व्यापारी विरोध जता रहे हैं। बाकी और कोई बात नहीं है साथ ही जांच के बाद ही कितनी टैक्स चोरी है यह बताने की बात अधिकारी कह रहे हैं।








