जम्मू कश्मीर : राजस्थान के रहने वाले बैंक प्रबंधक की हत्या में शामिल आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने किया ढ़ेर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मंगलवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें से एक बैंक प्रबंधक का कथित हत्यारा भी शामिल है। जिसको कश्मीर के कुलगाम में 2 जून को टारगेट किलिंग के दौरान मार दिया गया था।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मंगलवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें से एक बैंक प्रबंधक का कथित हत्यारा भी शामिल है। जिसको कश्मीर के कुलगाम में 2 जून को टारगेट किलिंग के दौरान मार दिया गया था।

इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर दी, जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, “मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। अन्य आतंकवादी अपराधों के अलावा, वह हाल ही में कुलगाम जिले में 2/6/22 को बैंक प्रबंधक विजय कुमार की हत्या में शामिल था: आईजीपी कश्मीर”

बता दे कि टारगेट किलिंग में मारे गये बैंक प्रबंधक की हत्या को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी ट्वीट कर सावल उठाये थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, जम्मू-कश्मीर में आयदिन निर्दोष लोगों की हत्यायें हो रही हैं। अभी हाल ही में वहाँ राजस्थान के निवासी व बैंक मैनेजर की हुई हत्या अति-दुःखद व चिन्तनीय भी। इससे वहाँ दहशत का वातावरण व्याप्त है। केन्द्र सरकार ऐसे दोषी तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग।“

Related Articles

Back to top button