दुनियां में बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खतरा, वैज्ञानिको ने दी चेतावनी…

कोरोना के वैरियंट ओमिक्रॉन के डर से पूरी दुनिया दहशत में है। दुनियां भर के देशों में ओमिक्रॉन तेजी से फैलरहा है। ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में ओमिक्रॉन ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इस बीच अमेरिकी विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि डेल्टा वैरिएंट ने अमेरिका में तबाही मचाई थी लेकिन ओमिक्रॉन भी इसी रास्ते में है, यह वैरिएंट भी कई बड़े देशों के लिए खतरा बनता जा रहा है।

वैज्ञानिको के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि इससे संक्रमण फैलने की रफ्तार अन्य वैरिएंट से कई गुना ज्यादा है। यही एकमात्र कारण है जो इसे ज्यादा खतरनाक बनाता है।

बता दें ओमिक्रॉन वैरिएंट में 50 से अधिक म्यूटेशन हो चुके हैं। तक कोरोना के सबसे खतरनाक वैरिएंट माने जा रहे डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में भी 30 से अधिक म्यूटेशन हो चुके हैं। इतने अधिक म्यूटेशन ही ओमिक्रॉन को डेल्टा की तुलना में अधिक तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बनाते हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV