काशी विश्वनाथ धाम में गूंजेगी शहनाई की धुन, बाबा दरबार में ले सकेंगे सात फेरे, मंदिर प्रशासन योजना बनाने में जुटा

काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण पिछले साल पूरा हुआ था जिसका उद्धघाटन पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को किया था. इसके निर्माण के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला था.

रिपोर्ट- विनीत श्रीवास्तव

वाराणसी; डिजिटल डेस्क: काशी विश्वनाथ धाम ( Kashi Vishwanath Dham ) के निर्माण के बाद मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है. 13 दिसंबर 2021 को पीएम मोदी ( PM Modi ) ने इसका उद्घाटन किया था. काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर ( Kashi Vishwanath Dham Corridor ) निर्माण के बाद से लाखो श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन पूजन के लिए बाबा के दरबार आ रहे हैं. अब लोगों के लिए एक अच्छी खबर भी है. दरअसल बाबा के दरबार में अब शहनाई की भी गूंज सुनाई देगी. इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने तैयारी कर ली है. यानी की काशी विश्वनाथ धाम में लोग शादी भी करा सकेंगे इसको लेकर रुप रेखा तय कर ली गई है.

बाबा के दरबार में इससे पहले सांस्कृतिक ( Cultural Activity ) और धार्मिक आयोजन ( Religious Activity ) हुआ करते थे, लेकिन इसी के साथ अब काशी विश्नानाथ धाम लोगों की शादियों का साक्षी बनेगा. इसके लिए लिए मंदिर प्रशासन अनुमति देगा. कॉरिडोर परिसर में शादियां कैसे होंगी और कब से होंगी इसको लेकर अभी मंदिर प्रशासन ने निर्णय नही लिया है. माना जा रहा है कि इसको लेकर मंदिर प्रशासन योजना बना रहा है. जिसके बाद श्रद्धालु दर्शन पूजन के साथ बाबा के दरबार में अपने नए जीवन की शुरुआत कर पाएंगे.

मंदिर प्रशासन से लेनी होगी अनुमति

काशी विश्वनाथ धाम में शादी करने के लिए पहले एजेंसी की मदद से बुकिंग करानी होगी जिसके बाद उपलब्ध जगह के अनुसार मंदिर प्रशासन अनुमति प्रदान करेगा. बुकिंग के लिए कुछ नियम तथा फीस तय की जाएगी जिसके बाद बाबा के दरबार से लोग अपने नए जीवन की शुरुआत कर पाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले काशी विश्वनाथ धाम में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते थे. जिसके लिए क्रमशः 65,000 और 75000 रुपए देने होते थे. हालांकि शादी की बुकिंग के लिए कितनी राशि देनी होगी इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने कोई निर्णय नही लिया माना जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर फैसला आ सकता है.

पिछले साल हुआ था धाम का निर्माण

काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण पिछले साल पूरा हुआ था जिसका उद्धघाटन पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को किया था. इसके निर्माण के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला था. रिपोर्ट की माने प्रतिदिन लाखों की संख्या श्रद्धालु आ रहे है. देश ही नही बल्कि विदेशों भी लोग विश्वनाथ धाम मे हाजिरी लगाने आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV