ऋषिकेश रेल प्रोजेक्ट के तहत कर्णप्रयाग के सिवाई में निर्माणाधीन टनल की बाहरी सुरक्षा दिवार 2 अगस्त को भूधसाव के बाद टनल का निर्माण कार्य को रोक दिया है। प्रसाशन, कम्पनी और भूगर्भ द्वारा मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया। फिलहाल भूगर्भ रिपोर्ट आने तक निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।
भूधसाव के चलते सिवाई सहित अन्य गाँवो को रेलवे के निर्माणाधीन पुल से होकर कर्णप्रयाग आवागमन करना पड़ रहा है। वही टनल का निर्माण कार्य कर रही डीबीएल कम्पनी को लेकर स्थानीय लोगो मे लगातार आक्रोश है। गुरुवार को स्थानीय विधायक ने मौके पर आकर ग्रामीणों की बात सुनी और हर संभव मदद का भरोसा दिया। लोगो का कहना है कि टनल निर्माण में हो रही ब्लास्टिंग के चलते उनके घरों में दरारें पड़ रही है।
वही कर्णप्रयाग सिवाई मोटर मार्ग भी बन्द होने से उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करके कालेश्वर से होकर कर्णप्रयाग आना पड़ रहा है। जबकि पूर्व में कम्पनी द्वारा निकाले गए 13 लोगो को कम्पनी ने अभी तक काम पर नही रखा है।
करोड़ो अरबो की लागत से बन रही टनल निर्माण कार्य शुरुआत में ही टूटने लग गई है। जबकि टनल के अंदर नुकसान हुआ है या नही इसकी कोई जानकारी डीबीएल या आरवीएनल कंपनी के अधिकारी देने को तैयार नही है। वही जब हमने ग्राउंड जीरो पर जाकर कम्पनी के अधिकारीयो से वार्ता करने की कोशिश की तो आरवीएनल के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर विकास बहुगुणा ने यह कहके मना कर दिया कि हम किसी भी प्रकार का जवाब देने के अधिकृत नही है। आखिर सवाल है क्यू कम्पनी मीडिया के सवालों से बचना चहा रही है। या कम्पनी के पास इसको लेके कोई जवाब नही है।