यूपी सरकार ने शराब की दुकानों के समय में दी छूट,क्रिसमस और नए साल पर देर रात तक खुलेंगी दुकानें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर शराब की दुकानों के समय में छूट देने का निर्णय लिया है। आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसके तहत 24-25 दिसंबर और 30-31 दिसंबर को शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।

इस आदेश के अनुसार, क्रिसमस (24-25 दिसंबर) और नए साल (30-31 दिसंबर) के दौरान शराब की दुकानों को देर रात तक खोला जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को विशेष अवसरों पर आसानी से शराब उपलब्ध हो सके। यह छूट खासतौर पर इन त्योहारों और नए साल की तैयारी के चलते दी गई है।

आबकारी आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह आदेश प्रत्येक जिले में प्रभावी रूप से लागू किया जाए।

Related Articles

Back to top button