ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच देश मे कम हुआ मास्क का इस्तेमाल, नीति आयोग ने दी चेतावनी

नीति आयोग की स्वास्थ्य समीति के सदस्य डॉ वीके पॉल ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान देश मे कोरोनो वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच फेस मास्क के उपयोग में गिरावट के बारे में चेतावनी दी। उनहोंने कहा, WHO ने ओमिकॉन वेरिएंट को लेकर चेतावनी दी है।

नीति आयोग की स्वास्थ्य समीति के सदस्य डॉ वीके पॉल ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान देश मे कोरोनो वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच फेस मास्क के उपयोग में गिरावट के बारे में चेतावनी दी। उनहोंने कहा, WHO ने ओमिकॉन वेरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। 

ऐसे में देश में फेस मास्क का घटता उपयोग चिंता का कारण है। इसके साथ ही उन्होंमे आगे कहा, भारत में मास्क का उपयोग घट रहा है।  हमें यह याद रखना होगा कि टीके और मास्क दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। जहां तक ​​सुरक्षा का सवाल है, हम अब जोखिम भरे और अस्वीकार्य स्तर पर काम कर रहे हैं। हमें वैश्विक स्थिति से सीखना चाहिए।

वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ओमिक्रॉन प्रसार की गति की ओर इशारा करते हुए कहा कि 24 नवंबर तक केवल दो देशों में ओमाइक्रोन के मामले सामने आए थे, लेकिन लगभग दो सप्ताह में यह संख्या बढ़कर 59 हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्यों को अपनी निगरानी बढ़ाने और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों का सक्रिय रूप से परीक्षण करने के लिए अधिसूचित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV