उत्तर प्रदेश समेत गोवा, पंजाब, मणिपुर, और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) की तिथियों का ऐलान आज हो जायेगा। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब इंतजार की घडियां खत्म होने वाली है, क्योंकि चुनाव आयोग (Election Commission) चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए आज प्रेस कांफ्रेंस करेगा।
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग आज दोपहर तक अगले महीने में संभावित यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। आयोग ने तारीखों का ऐलान करने के लिए दोपहर 3.30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है जिसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की समय सारणी का ऐलान किया जायेगा।
वहीं सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में विधानसभा चुनाव 6 से 8 चरणों में संपन्न होगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग की स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक हुई थी जिसमें कोरोना को लेकर स्थितियों पर चर्चा की गई थी साथ ही, चुनावों के दौरान पोलिंग बूथ और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। कोरोना की तीसरे लहर के बीच चुनाव आयोग पर सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी है लिहाजा आज प्रेस कांफ्रेंस में मतदान के दौरान COVID प्रोटोकॉल्स को लेकर भी बड़ी बाते कहीं जा सकती हैं।