लखनऊ- उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की जंग खत्म हो चुकी है. जो चुनावी परिणाम आए वो बीजेपी के पक्ष में आए. और सपा को जोरदार झटका लगा था. जहां बीजेपी ने 7 सीटें अपने हिस्से में कर ली वहीं दो सीटें सपा के खाते में आई…..
इसी उपचुनाव की कड़ी में बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ हो रहा है.भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने लखनऊ हाईकोर्ट से याचिका वापस ली है.
मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर इस मामले में कोर्ट का फैसला
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर की गई याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट में दायर याचिका को वापस लेने की अनुमति मिली है. अधिवक्ता रुद्र विक्रम सिंह ने बताया कि याचिकाकर्ता के द्वारा दायर याचिका को वापस लेने की एप्लीकेशन को स्वीकार करते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने अनुमति प्रदान की है और इससे साफ हो चुका है कि मिल्कीपुर विधानसभा के तमाम मतदाता अपने विधायक को चुन सकेंगे और अब माननीय कोर्ट इलेक्शन कमीशन को पत्राचार के माध्यम से से रिपोर्ट चुनाव आयोग को जाएगा जिससे आने वाले दिनों में चुनाव हो सकेगा.
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर याचिका डालने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबा गोरखनाथ ने बताया कि हम याचिका वापस लेने को कोर्ट आए थे मगर समाजवादी पार्टी के नेताओं के द्वारा वकीलों की फौज खड़ा कर दी गई जिसकी वजह से उपचुनाव नहीं हो सके और आज याचिका वापस हो जाने के बाद से अब मिल्कीपुर में चुनाव संभव है और जिस तरह से 9 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 7 सीट मिली है ठीक वैसे ही भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के हाथों में जाएगी.