ज्ञानवापी वजूखाने के सील ताले पर कपड़े बदलने का रास्ता साफ, 29 अक्टूबर को होगी सुनवाई

29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे जिला जज सत्येंद्र कुमार के साथ दोनों पक्ष और प्रशासन ज्ञानवापी के वजूखाने में जाएंगे

ज्ञानवापी के वजूखाने के ताले पर लगी सील और कपड़े बदलने का मामला शुक्रवार को जिला कोर्ट में सुना गया। इस मामले में प्रदेश सरकार की ओर से दायर एप्लिकेशन और श्रृंगार गौरी पक्ष की दलीलों पर सुनवाई हुई। वाराणसी के जिला जज ने 29 अक्टूबर को इस मुद्दे पर फैसला लेने की घोषणा की है।

29 अक्टूबर को जिला जज के साथ दोनों पक्ष और प्रशासन करेंगे मौके पर मुआयना
29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे जिला जज सत्येंद्र कुमार के साथ दोनों पक्ष और प्रशासन ज्ञानवापी के वजूखाने में जाएंगे, जहां सील वजूखाने पर लगे कपड़े और सील बदलने के बारे में फैसला लिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की उपस्थिति में कपड़े बदले जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील किया गया ज्ञानवापी वजूखाना
ज्ञानवापी में वजूखाने को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील किया गया था, और अर्जी में यह कहा गया था कि वजूखाने के सील में लगे कपड़े जर्जर हो गए हैं, जिन्हें बदलना अति आवश्यक है। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने इस पर आपत्ति जताई, जबकि हिंदू पक्ष ने कोई आपत्ति नहीं की।

अंतिम निर्णय वाराणसी के जिला अधिकारी लेंगे
इस मामले का अंतिम निर्णय वाराणसी के जिला अधिकारी लेंगे, जो 29 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई के बाद लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button