Jharkhand की धन कुबेर IAS के घर मिला पैसों का भण्डार, जानें क्या है IAS का इतिहास..

अवैध खनन मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की राजधानी रांची में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के घर और उनसे जुड़े 20 ठिकानों पर छापा मारा है और बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के CA के घर से 25 करोड़ कैश बरामद हुआ है।

अवैध खनन मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की राजधानी रांची में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के घर और उनसे जुड़े 20 ठिकानों पर छापा मारा है और बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के CA के घर से 25 करोड़ कैश बरामद हुआ है।

बता दे कि पूजा सिंघल 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं जो पहले खूंटी जिले में उपायुक्त के रूप में तैनात थी। इस दौरान भी उन्होंने करोड़ो रुपय का घोटला किया था लेकिन इस मामले को लेकर विभागीय जांच कमेटी की रिपोर्ट ने उनको क्लीन चिट दे दी थी।

वहीं झारखंड के चतरा में भी डीसी पद पर तैनात रहते हुए पूजा सिंघल ने मुसली उत्पादन के नाम पर 6 करोड़ रूपये दो एनजीओ को दे दिये थे। जबकि मनरेगा में तहत मुसली उत्पादन का काम होता ही नहीं है। जिसके बाद इस मामले की भी जाचं हुई लेकिन इस मामले में भी सरकारी अफसरों द्वारा उन्हे क्लीन चिट दे दी गई।

Related Articles

Back to top button
Live TV