राजा रघुवंशी हत्याकांड में पलट गया पूरा मामला!

राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, सोनम और राज एक-दूसरे पर हत्या की साजिश का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने कहा – अब आमना-सामना से ही सच सामने आएगा।

देश का सबसे सनसनीखेज मर्डर केस अब पूरी तरह उलझ चुका है। राजा रघुवंशी मर्डर केस में पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने दावा किया है कि हत्या की पूरी योजना राज ने बनाई थी, वहीं राज का बयान है कि “पूरी प्लानिंग सोनम की थी, वह ही मास्टरमाइंड है।”

पुलिस की अलग-अलग पूछताछ में सामने आ रहे विरोधाभास

पुलिस सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। इसी दौरान यह चौंकाने वाला टकराव सामने आया है।

➡️ सोनम का बयान:

“राज रघुवंशी ने हत्या की साजिश रची थी। मैं डर गई थी, इसलिए साथ देना पड़ा।”

➡️ राज का बयान:

“सोनम ने ही राजा को खत्म करने का प्लान बनाया। हम सब तो उसके प्लान का हिस्सा बने।”

मेघालय DIG डेविस बोले – “सच आमना-सामना से ही पता चलेगा”

पूरे मामले की निगरानी कर रहे मेघालय के DIG डेविस मारक ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि

“दोनों की बातों में विरोध है। अब असली सच आमने-सामने की पूछताछ में ही बाहर आएगा।”

देश भर में सबसे चर्चित क्राइम केस बन चुका है मामला

राजा रघुवंशी हत्याकांड अब सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट्स तक सुर्खियों में बना हुआ है। लोग जानना चाहते हैं – असली मास्टरमाइंड कौन है? हत्या के पीछे कौन सा चेहरा सबसे खतरनाक है?

Related Articles

Back to top button