
बिहार। शादी के महज 45 दिन बाद एक नवविवाहित पति की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। औरंगाबाद पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने सगे फूफा के साथ मिलकर साजिश रची और सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक प्रियांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह बाइक से लौट रहा था। इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने बताया कि जांच के दौरान हत्या की साजिश में मृतक की पत्नी गूंजा सिंह का नाम सामने आया। पूछताछ में गूंजा ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसका अपने सगे फूफा जीवन सिंह के साथ अवैध संबंध था।
एसपी के मुताबिक गूंजा की शादी प्रियांशु से हो गई थी, जिससे उसके प्रेम संबंधों में रुकावट आ गई। इस कारण गूंजा और जीवन सिंह ने मिलकर प्रियांशु को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जीवन सिंह ने शूटरों को सुपारी दी, जिन्होंने मौका पाकर प्रियांशु को गोली मार दी।
पुलिस ने इस मामले में पत्नी गूंजा सिंह, फूफा जीवन सिंह समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और हथियार की तलाश की जा रही है। पुलिस अब इस केस से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।









