
वाराणसी। ज्ञानवापी में हाई कोर्ट के निर्देश के बाद हो रहे ASI सर्वे के तीसरे दिन का कार्य पूरा हुआ। ज्ञानवापी परिसर में वाजुखाने को छोड़ पूरे परिसर में चल रहे सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वे के तीसरे ज्ञानवापी परिसर में स्थित दिन व्यास जी के तहखाने और ज्ञानवापी के गुंबद के नीचे ASI टीम ने वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के साथ मैपिंग का कार्य किया। जानकारी के अनुसार रविवार के सर्वे की कार्य के दौरान आईआईटी कानपुर के 2 GPR एक्सपर्ट मौजद रहे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ज्ञानवापी में आने वाले एक या दो दिनों में GPR टेक्नोलॉजी से सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा।

हिंदू पक्ष के वादियों के बयान से खफा हुआ मुस्लिम पक्ष, बयानों को रोकने की मांग…
ज्ञानवापी में चल रहे ASI सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष के द्वारा लगातार ज्ञानवापी को लेकर दिए जा रहे बयान और सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी में मूर्ति और त्रिशूल मिलने जैसे बातो से मुस्लिम पक्ष काफी खफा है। मुस्लिम पक्ष ने प्रशासन से बयानबाजी और अफवाहों को रोकने की मांग की है। न्यूज एजेंसी को दिए अपने बयान में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मुमताज अहमद ने जिन क्षेत्रों में सर्वे नही हुआ है, उसे लेकर अफवाह फैलाया जा रहा है। सर्वे में कोई मूर्ति और त्रिशूल नही मिला है। इन बातो का प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए, क्योंकि कानून व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी उनकी है।

विष्णु शंकर जैन ने कहा अंदर क्या मिला हम नही बता सकते, हिंदू पक्ष की वादिनी और अधिवक्ता नही देंगे कोई बयाना
ASI सर्वे प्रक्रिया तीसरे दिन पूरा होने के बाद ज्ञानवापी परिसर से निकले हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बयानबाजी को लेकर सख्त रुख अपनाया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में क्या मिला है, यह हम नही बता सकते है। सर्वे का काम लगातार चल रहा है और इसे पूरा होने में समय लगेगा। हिंदू पक्ष के तीन अधिवक्ता और चार वादिनी ASI सर्वे के बारे में कोई बयान नहीं देंगी,मेरा बयान ही ऑफिसियल बयान होगा। उन्होंने बताया कि रविवार को ज्ञानवापी के तीनों गुंबदों का सर्वे हुआ है, नीचे जो तहखाने है उसके सर्वे किए गए। सर्वे के दौरान पूरे परिसर का अध्ययन किया जा रहा है।
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल









