कानपुर- बांसमंडी इलाके में कपड़े की दुकानों में लगी आग को 3 दिनों से बुझाने का कार्य जारी है. गौरतलब है कि बांसमंडी इलाके में शुक्रवार को आग लगी थी. फायर ब्रिग्रेड की कई गाड़िया आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं. कई जिलों के दमकल वाहन अभी तक आग को बुझाने में नाकाम रहे हैं.
एक तरफ दमकल विभाग आग पर काबू पाता है तो दूसरी तरफ से आग की लपटें विकराल रूप ले लेती हैं. इस भीषण अग्निकांड से अबतक अरबों का नुकसान हो चुका है. बताया जा रहा है कि अबतक 800 से अधिक कपड़ा की दुकानें जलकर राख हो चुकी हैं.
कानपुर पश्चिम के ADCP लखन सिंह ने बताया कि “दमकल विभाग, NDRF, SDRF व पुलिस टीम आग को बुझाने में जुटी है. बाहर से आग को बुझा दिया गया है, कई जगह अब भी आग सुलग रही है. उसे बुझाने की कोशिश जारी है.”