ट्रेन हादसे वाले स्थान से मलबा हटाने का काम जारी, CPRO ने कहा- हादसे की शिकार ट्रेनों में नहीं था कवच

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कल प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है. कल रात एक ट्रैक काम लगभग पूरा हो गया. आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी.

बालासोर; ट्रेन हादसे वाले स्थान से अब मलबा हटाने का काम जारी है. रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है. मौक पर पटरियों से ज्यादातर मलबा हटाया जा चुका है. CPRO ने बताया कि प्रभावित रेलवे ट्रैक कुछ घंटों में शुरू होगा. CPRO ने यह भी बताया कि हादसे की शिकार ट्रेनों में कवच नहीं थी. अगर कवच होता तो हादसा टल सकता था. इस ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की हो चुकी मौत हो चुकी है वहीं, 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कल प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है. कल रात एक ट्रैक काम लगभग पूरा हो गया. आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी. सभी डिब्बों को हटा दिया गया है. शवों को निकाल लिया गया है. कार्य तेजी से चल रहा है. कोशिश है की बुधवार की सुबह तक सामान्य रूट चालू हो जाए.

गौरतलब है कि इस भीषण हादसे को लेकर पीएम, राष्ट्रपति सहित रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन सहित विश्व के कई देश शोर व्यक्त कर चुके हैं. पीएम मोदी ने घटनास्थल पर जाकर यथास्थित का जायजा लिया और घायलों से मुलाकात भी की.

Related Articles

Back to top button