दुनिया : टैक्स देने को लेकर एलन मस्क ने दिया विवादित बयान, लोगों ने किया विरोध…

दुनियां के सबसे अमीर लोगो में गिने जानें वाले बिजनेस मैन एलन मस्क के एक ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया। दरसल, स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में सीनेटर बर्नी सैंडर्स पर विवादित बयान दिया, जिसका अब काफी विरोध हो रहा है। वरिष्ठ अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने अमीरों को उनके करों के ‘उचित हिस्से’ का भुगतान करने की मांग की, जिस पर ‘गुस्से’ में एलन मस्क ने विवादित टिप्पणी की।

अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘हमें मांग करनी चाहिए कि अत्यंत धनी लोग टैक्स के रूप में अपने उचित हिस्से का भुगतान करें।’ बर्नी सैंडर्स सीनेट बजट समिति के अध्यक्ष हैं। 80 वर्षीय सीनेटर बर्नी के इस ट्वीट को ट्रोल करने के अंदाज में एलन मस्क ने जवाब दिया, ‘मैं यह भूल गया था कि आप अभी भी जीवित हैं।’

खबरों के अनुसार, बर्नी सैंडर्स ‘अत्यंत धनी’ लोगों पर और अधिक टैक्स लगाने की मांग कर रहे हैं और एलन मस्क, जिसकी कुल संपत्ति 285 बिलियन डॉलर है, वह इस दायरे में आ सकते हैं। एक ट्विटर पोल के बाद एलन मस्क 5 बिलियन डॉलर के शेयर बेच चुके। अब उन्होंने कहा, ‘क्या मैं और स्टॉक बेच दूं, बर्नी? आप कहना क्या चाहते हैं।’

टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क के इस ट्वीट का लोग अब विरोध कर रहे है। ट्विटर पर ही कई लोगों ने उनकी खिंचाई की और उनसे केवल अपने टैक्स का भुगतान करने के लिए कहा। कुछ ने किसी बुजुर्ग व्यक्ति के प्रति असंवेदनशील होने के लिए एलन मस्क को फटकार लगाई, वहीं अन्य ने मीम्स और व्यंग्यात्मक ट्वीट्स के साथ उनका मजाक उड़ाया।

Related Articles

Back to top button
Live TV