अलीगढ में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते बेटे व भतीजे के साथ मिलकर अपने ही वृद्ध पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना में शामिल एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
अलीगढ में टप्पल थाना क्षेत्र स्तिथ देवका गांव में पिता-पुत्र के रिश्ते में दिल दहला देने की घटना सामने आयी जहाँ एक व्यक्ति ने अपने ही बुजुर्ग पिता को बेटे व भतीजे की मदद से मौत के घाट उतार दिया। घटना का कारण परिवार में चल रही आपसी अनबन को बताया जा रहा है फिरहाल पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
देवाका गांव निवासी राम सिंह (80) का विवाहित नातिन को लेकर अपने पुत्र नानक से विवाद चल रहा था दरअसल नातिन की बीते वर्ष शादी हुई थी लेकिन शादी के कुछ समय के बाद से ही युवती की अपनी ससुराल में कहासुनी होने लगी जिसके बाद युवती अपने नाना के घर आकर रहने लगी जिस पर ननिहाल वालों ने उसे कई बार वापस चले जाने को कहा लेकिन वह नहीं मानी उसके इस फैसले में उसके नाना ने उसका समर्थन किया जिसके चलते बुजुर्ग की अपने बेटे नानक सिंह व पोतों अनिल व प्रवीण से अनबन होने लगी।
दो दिन पहले हुआ था तलाक
शनिवार को युवती के पति ने उसे तलाक दे दिया जिसके बाद घर में माहौल और भी गर्म हो गया सोमवार को इसी बहस के चलते बेटे नानक ने अनिल और प्रवीण के साथ मिलकर अपने पिता हमला बोल दिया जिसमे बुजुर्ग युवक की मौत हो गयी। मौत के बाद ही घरवालों ने दाह संस्कार के लिए जल्दीबजी करने लगे जिसपर ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नानक को गिरफ्तार कर लिया वहीं प्रवीण व अनिल पुलिस के पहुँचने से पहले ही मौके से फरार हो गए।
संपत्ति को लेकर भी परिवार में था विवाद
ग्रामीणों के अनुसार राम सिंह का अपने परिवार से संपत्ति बटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा था आए दिन उनमे इसको लेकर कहासुनी चलती रहती थी इसलिए हत्या की सुई संपत्ति विवाद की तरफ भी इशारा कर रही है।