
मैनपुरी: नशें में व्यक्ति क्या हद पार कर सकता है इसकी एक तस्वीर मैनपुरी से सामने आई है. यहां से सामने आया मामला दिल दहला देने वाला है. जनपद में थाना औछा के नगला भजन में एक युवक नें शराब के नशे में अपना प्राइवेट पार्ट काट डाला. बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में चूर था. जिसके बाद उसको मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया गया है.
मैनपुरी- शराब के नशे में युवक ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट, चोरी, लूट के अपराधिक मामले हैं दर्ज, किसी महिला को फंसाने के लिए खुद ही लगाया चीरा -पुलिस, मेडिकल कॉलेज सैफई में कराया गया भर्ती, थाना औछा के नगला भजन की घटना।#Mainpuri pic.twitter.com/vpAOMqRcxJ
— भारत समाचार (@bstvlive) July 28, 2022
दरअसल ऐसा बताया जा रहा है कि किसी महिला को फंसाने के लिए युवक ने ऐसा कदम उठाया और अपने प्राइवेट पार्ट पर चीरा लगा डाला. अब इस मामले की पूरी जांच पुलिस कर रही है. हालांकि अभी इसके पीछे क्या कारण है इसको लेकर जांच की जा रही है.
जिस व्यक्ति नें ऐसा कदम उठाया है उसे आपराधिक प्रवृति का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उसके उपर चोरी, लूट के अपराधिक मामले दर्ज हैं. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.









