आगरा: आगरा से प्रेम प्रसंग का ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर के रख दिया है. यहां पर अपनी प्रेमिका से मिलने प्रेमी उसके घर छुपकर गया जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसे धर दबोचा और परिजन समेत लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की फिर उसे पुलिस हवाले कर दिया, इससे क्षुब्ध प्रेमिका ने घर में फांसी लगा ली.
दरअसल आगरा के थाना कस्बा पिनाहट क्षेत्र का ये मामला है जहाँ पर एक प्रेमी अपने प्रेमिका के घर छुपकर मिलने पहुंचा. जिसकी भनक युवती के परिवार वालों को हो गयी और परिवार के सदस्यों ने युवक को अपने घर में दबोच लिया फिर परिजनों समेत लोगों ने युवक की जमकर पिटाई भी की. बाद में परिवारजनों ने युवक को थाने लेकर गयी और पुलिस के हवाले कर दिया.
इधर घर में युवती इस मामले से क्षुब्ध हो गयी और खुद को फांसी लगा ली. जब घरवाले वापस घर पहुंचे तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई. युवती की मौके पर ही मौत गयी थी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.