
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कूपर के दिल्ली स्थित घर में देर रात चोरो ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया और उनके घर से कोरोड़ रूपय की चोरी की। जिसके बाद इस घटना की शिकायत उनकी ददिया सास ने तुगलक रोड थाने में की और इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि चोरों ने उनके घर से लगभग 1करोड़ 41 लाख रुपये की ज्वेलरी व नकदी चुराई है। बता दे कि सोनम कपूर के इस घर में उनके सास-ससुर और उनकी ददिया सास रहती है। वहीं घटना के बाद पुलिस उनके घर में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
इसके साथ ही पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। लेकिन पुलिस को अभी तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बता दे कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम को भी मामले में लगा दिया गया है।