
Kolkata Rape Case 2024: कोलकाता रेप कांड मामले की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं थी कि एक नई चीज़ देखने को मिल रही है। बता दें रेप कांड का आरोपी अब इस मामले में अपना पॉलीग्राफ टेस्ट खुद करवाने के लिए तैयार हो गया है। उसका कहना है कि वो पूरी तरह से निर्दोष है। संजय रॉय की वकील कबीता सरकार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पहले उसे नहीं पता थी कि पॉलीग्राफ टेस्ट क्या है। लेकिन जब मैनें उसे बताया तब वो टेस्ट करवाने के लिए तैयार हो गया। इस वक्त वो काफी मानसिक दबाव झेल रहा है क्योंकि रेप का आरोप उस पर लगा है। वैसे देखा जाए तो पहले संजय रॉय ने अपना गुनह कबूल किया था। लेकिन उसकी वकील कबिता का कहना है कि वो आरोपी नहीं है इसलिए किसी भी तरह के टेस्ट के लिए तैयार है और जांच में सहयोग भी करेगा। लेकिन गौर करने वाली बात तो ये है कि पहले संजय रॉय ने ही अपना अपराध कबूल किया था। साथ ही उसने ये भी कहा था कि “हां मैं अपराधी हूं मुझे फांसी दे दो”