
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में राम मंदिर में नए साल से पहले भक्तों का तांता लग गया है। बता दें नए साल से पहले भगवान राम के दर्शन करने वालों की कतार लग गई है। जिसके चलते प्रशासन को भी इसे संभालने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे श्रद्धालुओं की एक आकांक्षा ही कहेंगे कि वो नये साल का शुभारंभ देवों के दर्शन से करना चाहते हैं। राम मंदिर तो राम मंदिर लेकिन अयोध्या का हनुमान गढ़ी भी भक्तों से सरागोर हो गया वजह है कि भक्तों का तांता लगा हुआ है। नया साल आने को है और नई चीजों को अपनाने खराब आदतों को छोड़ देने और अच्छी आदतों को अपनाने के लिए लोग पहुंचे हैं।