अफगानिस्तान में काम की भारी कमी, लोग बोले- बस कुछ भी काम दे दो… काम चाहिए !

इस वक्त यहां पर लोगों को रोजगार मिलना बिल्कुल ही बंद हो गया है. तालिबानी सरकार में बेरोजगारी दर तेजी के साथ बढ़ रही है.

डिजिटल डेस्क- अफगानिस्तान…वो अफगानिस्तान जहां पर अब तालिबान की हुकूमत है. और आलम ऐसा है कि लोगों को अपने जीवन जीने की भी आजादी तक नहीं है.

रोज रोज…तालिबानी सरकार लोगों के लिए नए-नए फरमान लेकर आ जाती है. ऐसे फरमान जो लोगों की जिंदगी जीने के तरीके को और ज्यादा बांध देते हैं. और उनके ऐसी बेड़ियों में जकड़ देते हैं जहां वो अपने और परिवार वाले लोगों के लिए कुछ भी नहीं कर सकते हैं.

थोड़ी बड़ी बच्चियों का स्कूल जाना बंद और औरतों का ब्यूटी पार्लर जाना बंद. अब अफगानिस्तान में हालात और भी ज्यादा बिगड़ते जा रहे है. इस वक्त यहां पर लोगों को रोजगार मिलना बिल्कुल ही बंद हो गया है. तालिबानी सरकार में बेरोजगारी दर तेजी के साथ बढ़ रही है.

एक रिपोर्ट के अनुसार देश के लोगों ने काम की कमी और बढ़ती हुई गरीबी के बारे में शिकायत की है.

काम न मिलने की वजह से लोगों इतने ज्यादा परेशान हो गए है कि उन्हें किसी भी तरीके का काम मिलना चाहिए बस. वो करने के लिए तैयार हो जाएंगे.

आलम ये है कि उन्होंने तालिबान और सहायता संगठनों से उनकी समस्याओं का हल निकालने की बात कही हैं.

एक अफगानी परिवार ने बताया कि उनके घर में 5 लोग हैं और उन्हें खाना ढूंढना पड़ रहा है. उनके परिवार के लिए बेरोजगारी बड़ी समस्या हैं.

एक दूसरे अफगानी युवक ने बताया कि यहां के युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. किसी भी हालत में देश के युवाओं को काम उपलब्ध कराया जाए.

Related Articles

Back to top button