नीदरलैंड में हैं इंसानी हमशक्ल वाला म्यूजियम, खासियत जानकार चौंक जाएंगे आप, पढ़ें पूरी खबर…

नीदरलैंड का कॉर्पस म्यूजियम ह्यूमन ओरगंस को इंटरनली एक्सप्लोर करने वाला दुनिया का पहला ह्यूमन बायोलॉजी इंटरएक्टिव म्यूजियम है. यहां आप ओसोफैगस, हार्ट, लीवर, किडनी, इंटेस्टाइन जैसे दूसरे इंटरनल ऑर्गन को अपनी आंखों से देख सकेंगे.

दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जो आपके कौतूहल को बढ़ा देती हैं. ऐसे ही कौतूहल का अनुभव आप नीदरलैंड के लैडेन शहर में कर सकते हैं. नीदरलैंड में एक ऐसा म्यूजियम है जिसमें आप मानव शरीर के इंटरनल स्ट्रक्चर को अपनी आंखों से देख सकते है. विज्ञान में रूचि रखने वाले लोगों के लिए यह म्यूजियम बेहद खास तरह से बनाया गया है.

नीदरलैंड के लैडेन शहर में एक कॉर्पस नाम का एक बेहद चर्चित म्यूजियम है. यह एक ह्यूमन बायोलॉजी इंटरएक्टिव म्यूजियम है जहां जाने पर आपको ऐसा अनुभव होगा जैसे आप किसी मानव शरीर के अंदर पहुंच गए हो. इतना ही नहीं इस म्यूजियम में आप शरीर के हर अंग को अंदर से देख सकेंगे और मानव शरीर के आंतरिक अंगों से जुड़े अपने जीव विज्ञान के ज्ञान को और अधिक एक्सप्लोर कर सकेंगे.

नीदरलैंड का कॉर्पस म्यूजियम ह्यूमन ओरगंस को इंटरनली एक्सप्लोर करने वाला दुनिया का पहला ह्यूमन बायोलॉजी इंटरएक्टिव म्यूजियम है. यहां आप ओसोफैगस, हार्ट, लीवर, किडनी, इंटेस्टाइन जैसे दूसरे इंटरनल ऑर्गन को अपनी आंखों से देख सकेंगे और अपने ह्यूमन बायोलॉजी से जुड़े नॉलेज को और अधिक एक्सप्लोर कर सकेंगे.

साल 2008 में इंग्लैंड की तत्कालीन महारानी बैट्रिक्स द्वारा लोकार्पित यह म्यूजियम दुनिया का एक बेहद अनोखा म्यूजियम है. यह आपके ह्यूमन बायोलॉजी की अंडरस्टैंडिंग को और अधिक बढ़ाता है.

Related Articles

Back to top button
Live TV