Modi Cabinet में बड़े फेरबदल के आसार, शिंदे गुट को मिल सकता है मंत्री पद!

2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी अपने सहयोगी दलों को रिझाने की कबायद में जुटी हुयी है. रविवार को सूत्रों से आई...

2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी अपने सहयोगी दलों को रिझाने की कबायद में जुटी हुयी है. रविवार को सूत्रों से आई खबर से पता चला कि नरेंदर मोदी कैबिनेट में मोदी मंत्री मंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है।

फिलहाल मोदी सरकार में अभी सहयोगी दल से एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है। मोदी मंत्रीमंडल में केंद्रीय मंत्रियों में अभी पांच मंत्रियों के पास तीन तीन मंत्रालय हैं। ऐसे में सहयोगी दलों को ऐसा न लगे कि भाजपा में उनकी अनदेखी हो रही है। लिहाजा मोदी सरकार सहयोगी दलों को कैबिनेट में जगह दे सकती है।

बता दें की मोदी में होने वाली सम्भावित फेरबदल शिंदे गट JDU के लिए बेहद अहम शाबित हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट के कुछ नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है वही JDU के भी कई नेताओं को मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।

गौरतलब हो कि वर्तमान में मोदी कैबिनेट में बीजेपी के मंत्री ज्यादा तादात में है। वहीं अगर मंत्री मंडल में मंत्री पद की बात करे तो केबल रिपब्लिकन पार्टी से रामदास अठाबले राजयमंत्री है इस बीच मुख़्तार अब्बास नकबी के इस्तीफे से जो जगह रिक्त हुई है, बीजेपी उसकी भरपाई करने की कबायद में जुटी हुयी है। लिहाजा संभव हैं कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक केन्दीय मंत्रीय मंडल में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं जिसमें सहयोगी दलों को अहम भूमिका देखने को है।

Related Articles

Back to top button