
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश का सियासी पारा गर्म कर दिया। उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुदाई के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है इसकी भी खुदाई होनी चाहिए ये मेरा मानना है और भरोसा है, मेरे पत्रकार साथी चले मैं उनके पीछे पीछे चलूंगा ताकि आप लोग भाग न पाए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल मामले को ध्यान में रखकर सरकार पर ये निशाना साधा। मंदिर मस्जिद विवाद पर अखिलेश लगातार मुखर रहे हैं। अखिलेश यादव ने सीएम योगी का नाम लिए बिना कहा कि उनके हाथ में विकास की नहीं, विनाश की रेखाएं हैं। कभी भी उनके हाथ की रेखाएं देख लेना।
प्रयागराज में हो रहे महाकुम्भ को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ अच्छा हो। सरकार के लिए सपा भी सहयोग करने के लिए तैयार है। लेकिन मैने तैयारियों को लेकर सवाल उठाए। हमारी जिम्मेदारी बनती है की हम सरकार की जिम्मेदारी को लेकर समय समय पर सवाल उठाए।सरकार ने रियल्टी चेक कराया जिसके बाद हमने भी पीडीए से रियल्टी चेक करवाया। सपा सरकार में कुंभ हुआ था तो कम फंड में उसकी अच्छी तैयारिया करवाई थी। जिस आयोजन की किताबो में भी तारीफ हुई थी। कुंभ की तैयारियों को लेकर तैयारी पर सवाल है। कुंभ में निमंत्रण नही दिया जाता ये आस्था का पर्व है लोग खुद आते है। अब सरकार क्या कहती है वो जाने।
शिवपाल यादव का बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चाचा शिवपाल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि समाजवादियो से मैं कहूंगा की 2027 का मिशन है की प्रदेश में सपा की सरकार बनाने का और मैं चाहता हूं की 2027 में अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बने। किसान, गरीब, शोषित इनके लिए हम काम कर सके। देश की तरक्की और खुशहाली के लिए आगे बढ़ सके। इसके लिए राहुल जी के साथ मिलकर कार्य करेंगे।









