यूपी के मंत्रिमंडल को लेकर सियासी खेमे में हलचल, सीएम योगी जाएंगे दिल्ली, हो सकते है ये बड़े फैसले…

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली के दौरे पर जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी बीजेपी मुख्यालय जाएंगे। जहां सीएम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। मंत्रिमंडल को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। जानकारी के अनुसार, सीएम योगी मंत्रिमंडल पर अंतिम चर्चा करेंगे।

बता दें, लखनऊ में 25 मार्च को अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जिसमे पीएम मोदी , ग्रह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम वीवीआईपी मेहमान सिरकत करेंगे। बीजेपी शासित राज्यों के तमाम सीएम और केंद्र सरकार के तमाम मंत्री और विपक्ष के बड़े नेता भी शामिल होंगे। जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत खाका तैयार किया जा रहा है।

शपथ ग्रहण में तमाम वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानो के साथ तकरीबन 70 हजार लोगो की मौजूदगी रहेगी। लिहाजा इस भव्य समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। खुद चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी सहित तमाम सीनियर अधिकारी तैयारियों का जायजा ले रहे है और किसी तरह की कमी व् चूक ना होने पाए इसे लेकर निर्देश भी जारी कर रहे है।

वीवीआईपी के थ्रेट परसेप्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इकाना में वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानो के लिए इंट्री पॉइंट बनाये गए है तो आम लोगो के लिए अलग इंट्री व् एक्जिट की व्यवस्था है। जहा एसपीजी अपनी गाइडलाइंस के मुताबिक काम कर रही है। तो पुलिस की तरफ से आसपास की हाई राइज़ बिल्डिंग्स पर सुरक्षा व्यवस्था ख़ास इंतजाम किये गए है। एटीएस कमांडो की तैनात के साथ ड्रोन से निगरानी रहेगी। सोशल मीडिया पर डीजीपी मुख्यालय स्तर से निगरानी रखी जा रही है। इकाना के बगल में वीआईपी मेहमानो की पार्किंग की व्यवस्था की गई है जहा 2000 के करीब सिर्फ माननीयो की ही गाड़िया पार्क हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button