नहीं बची लाशों को रखने की जगह…हाथरस में दिल को झंकझोर देने वाली तस्वीरें आईं सामने…कौन हैं इन लाशों के ढेर का जिम्मेदार?

लेकिन जो भी लीपापोती की जा रही है उसका लेहजा बता रहा है कि कहानी कुछ और ही है. जांच चल रही है के नाम का ठीकरा फोड़ना किसके सिर है अभी यह भी डिसाइडेड नहीं हुआ है.

हाथरस- हाथरस के रतिभानपुर में बहुत बड़ा हादसा हो गया. भोले बाबा के सत्संग के समापन में भगदड़ मच गई.सत्संग के बाद इस भगदड़ में अबतक आकड़ा सैकड़ों में पहुच गया है.साथ ही साथ बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. इस हादसे से जुड़ा जो भी वीडियो अब तक सामने आया है.उसमें सिर्फ लाशें ही लाशें दिखाई दे रही हैं.लोगों की चीख और पुकार सुनाई दी.हादसे के बाद दिल को झंकझोर देने वाली तसवीरें भी देखने को मिलीं.

इस दर्दनाक हादसे को लेकर सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर इतने बड़े आयोजन की परमीशन किसने दी….और परमीशन दी तो कितने मानकों को पूरी किया गया…साथ ही साथ जब इस तरीके का कोई बड़ा आयोजन होता है तो क्या सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाते है. क्या सुरक्षा के इंतजाम को ताक पर रख दिया जाता है.मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहे है.प्रशासन की ओर से कुछ ज्यादा रिएक्शन नहीं दिया गया. लेकिन जो भी लीपापोती की जा रही है उसका लेहजा बता रहा है कि कहानी कुछ और ही है. जांच चल रही है के नाम का ठीकरा फोड़ना किसके सिर है अभी यह भी डिसाइडेड नहीं हुआ है. कोई हेल्पलाइन नंबर भी पीड़ितो के लिए जारी तक नहीं किया गया.आखिर इन मौतों का कसूरवार कौन होगा.वो पीड़ित परिवार जिन्होंने अपने लोगों को खोया है.उनका क्या होगा??? कहीं न कहीं अधिकारी भी इस हादसे पर अपने हाथ पीछे खींचते हुए दिखाई दे रहे है.

इसके अलावा सवाल ये भी है कि जो आयोजक हैं..उन्हें क्या जानकारी नहीं थी कि इतनी बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंच रहे है. कई एक्जिट गेट क्यों नहीं बनाए गए ताकि जो लोग उस सत्संग में आ रहे हैं.समापन के बाद उनके निकलने के लिए और भी रास्ते रहे.

वहीं लापरवाह अधिकारियों के रवैये को लेकर पीड़ित परिजनों की ओर से बयान दिया गया कि सत्संग के अंदर कोई भी घटना नहीं हुई है. जो कुछ भी हुआ वो पुलिस और प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुआ है. पुलिस और प्रशासन ने मुस्तैदी से अपना काम नहीं किया है.अब पीड़ित परिजनों की मांग है कि गैरजिम्मेदार आला अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए.

Related Articles

Back to top button