विकास दुबे की जब्त गाड़ी के मूल्यांकन में हुआ बड़ा खेल, 18 लाख की कार की कीमत 65 हजार, अब इनपर गिरेगी गाज

विकास दुबे की जब्त गाड़ी के मूल्यांकन में हुआ बड़ा खेल, 18 लाख की कार की कीमत 65 हजार, अब इनपर गिरेगी गाज

कानपुर : उत्तर प्रदेश (Kanpur) बिकरू कांड के मुख्य आरोपित विकास दुबे की 50 करोड़ की संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई चल रही है। कुछ समय पहले चौबेपुर पुलिस ने जब्त की गई स्कार्पियो के मूल्यांकन में खेल कर दिया। 18 लाख की कार की कीमत 65 हजार रुपये आंकी गई। एसपी आउटर के संज्ञान में मामला आया तो चौबेपुर पुलिस के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी भी जांच की जद में हैं।

बीती 30 जून 2022 को चौबेपुर थानाक्षेत्र के सहज्योरा गांव में संजीव बाजपेई के खाली प्लाट से विकास दुबे के नाम पर पंजीकृत स्कार्पियो यूपी-78 डीडी 2220 बरामद हुई थी। गाड़ी को गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की संपत्ति में शामिल करना था। पुलिस ने संभागीय परिवहन विभाग से उसका मूल्यांकन कराया गया तो 18 लाख की गाड़ी की कीमत सिर्फ 65 हजार रुपये आंकी गई थी। जब कार्रवाई के लिए फाइल एसपी आउटर के पास पहुंची तो नौ साल पुरानी गाड़ी की कीमत महज 65 हजार रुपये देखकर वह चौंक गए।इस पर एसपी आउटर ने थाना प्रभारी चौबेपुर कृष्ण मोहन राय के खिलाफ जांच शुरू करा दी है।

एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने मामले की जांच एडिशनल एसपी आदित्य कुमार शुक्ला को सौंपी है। वही पूरे मामले में एसपी आउटर ने बताया की थाना पुलिस के साथ संभागीय परिवहन विभाग के कर्मी भी जांच के घेरे में हैं। एडिशनल एसपी की रिपोर्ट के आधार पर जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button