अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ इलाके के गाँव शहवाजपुर में खेत पर ट्यूवैल से पानी लगाने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायरिंग कर गाँव मे दहशत का माहौल बना डाला। फायरिंग की इस घटना में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। तो वहीं गाँव में रास्ते से गुजर रहा एक दिव्यांग दलित युवक गोली लगने से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहीं, म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी पक्ष से 5 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना विजयगढ़ इलाके के गाँव शहवाजपुर निवासी मनोज कुमार शर्मा के ट्यूवैल से परिवार का ही दूसरा पक्ष जबरन खेत में पानी लगाने को मांगता है। मनोज द्वारा ट्यूवैल से पानी न देने पर दूसरे पक्ष ने रास्ता रोक कर लाठी डंडों से हमला कर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी।
फायरिंग से गाँव मे दहशत का माहौल बन गया। इधर इस फायरिंग की घटना में मनोज के करीब चार गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे गाँव के ही रवि नाम के दलित दिव्यांग युवक के गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मनोज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया। तो वहीं, घायल रवि को उपचार हेतु जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। बताया गया है कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।