
प्रदेश में IPS अफसरों के बंपर तबादले किए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में इन दिनों तबादलों की झड़ी लगी पड़ी है। इन ताबदलों से प्रदेश में बड़ी हलचल है। IPS अफसरों के तबादले के चलते प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि पिछले कई दिनों से यूपी में अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं। जिसके चलते अधिकारी संशय में हैं कि उनका तबादला कब और कहां कर दिया जाए।
इसी क्रम में योगी सरकार ने एक और प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो IPS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। यूपी में दो IPS अफसरों का तबादला हुआ है। अफसरों के तबादले होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप का माहौल है।
- यूपी में 2 IPS अफसरों के तबादले
- IPS आकाश तोमर को SP गोण्डा के पद से हटाया गया
- सेनानायक 8वीं पीएसी बरेली भेजे गए आकाश तोमर
- अंकित मित्तल SP गोंडा बनाए गए।









