बॉलीवुड में आये दिन किसी न किसी की शादी होती रहती है, उसके साथ ही फेमस बॉलीवुड कपल्स डाइवोर्स भी लेते नज़र आते है. इसी बीच खबर आयी है कि सिंगर और रैपर Raftaar और उनकी पत्नी Komal vohra ने डिवोर्स केस फाइल किया है. Raftaarऔर Komal mutual फ्रेंड्स थे. दोनों ने एक दूसरे को 5 साल डेट किया था और रिलेशनशिप में रहे, उसके बाद करीब 5 साल बाद दोनों से गुप – चुप तरीके से शादी कर ली थी.
इस बात की जानकारी Raftaar ने अपने सोशल मीडिया के जरिये लोगो को दिया. Komalऔर Raftaar ने अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर डालकर अपना रिलेशनशिप ऑफिशियली announce किया था. Raftaar ने कोमल के साथ अपनी फोटो डालकर लिखा ” Married to my soulmate ” इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाया.
हालाँकि अब खबर आ रही है की वो अपनी शादी के कुछ समय बाद से अलग रहने लगे थे. उन्होंने 2020 में डिवोर्स के लिए फाइल किया था पर कोरोना पान्डेमिक के चलते उनका केस फाइल नहीं हुआ. सूत्रों की माने तो इस साल अक्टूबर में तलाक के पेपर पर हस्ताक्षर करेंगे. फ़िलहाल Raftaar और Komal की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.