IC814 हाईजैक मूवी में नामों पर मचा बवाल, बीजेपी ने दर्ज कराया विरोध, कास्टिंग डायरेक्टर ने दी सफाई

वैसे ये कुछ नया नहीं है कि बॉलीवुड पर आरोप लगा हो कि वो हिंदू विरोधी है। अक्सर ही इस तरह की खबरें सामने आती ही रहती हैं।

वैसे ये कुछ नया नहीं है कि बॉलीवुड पर आरोप लगा हो कि वो हिंदू विरोधी है। अक्सर ही इस तरह की खबरें सामने आती ही रहती हैं। कई बार तो बड़े-बड़े सेलेब्स ही इसे लेकर विरोध में उतर आए हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज़ IC814 को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल, बात ये है कि इंडियन एयरलाइंस के जिस प्लेन को आतंकवादियों ने हाईजैक किया था। उन आतंकियों के नाम को लेकर मसला है। वेब सीरीज़ में आतंकवादियों को हिन्दू नामों से दर्शाया गया है। जिसमें शंकर, भोला, डॉक्टर, बर्गर और चीफ नाम हैं। इन सब के बीच फस गए हैं फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा।

बीजेपी हुई हमलावर

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस पूरे मामले पर फिल्म निर्माताओं और डायरेक्टर को घेरा है। उन्होंने कहा IC814 के हाईजैकर्स दुर्दात आतंकी थे। जिन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए अलग नाम रखे थे। उन्होंने आगे लिखा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों की करतूतों को छिपाने का लेफ्ट का एजेंडा है जो पूरा हो गया है। इसका नतीजा अभी सामने नहीं आएगा। दशकों बाद लोगों को लगेगा कि IC814 को हिंदुओं ने ही हाईजैक किया था। बता दें कि प्लेन को हाईजैक करने वाले आतंकवादियों के असल नाम इब्राहिम अतहर, अख्तर सईद, सनी अहमद काजमी, मिस्त्री जहूर इब्राहिम और शाकिर थे।

कास्टिंग डायरेक्टर ने दी सफाई

कास्टिंग डायरेक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि अपराधियों ने एक दूसरे के नामों को बदलकर नकली नाम रखे थे। इस शो को बनाने से पहले रिसर्च की गई थी। उन्होंने कहा कि हमने हाईजैकर्स के नामों को लेकर काफी शोध किया, वे एक दूसरे को कोडनेम से बुलाया करते थे। आप उन्हें जो भी नाम देना चाहें।

Related Articles

Back to top button