
पीलीभीत के थाना गजरौला इलाके में गन्ने के खेत से एक क्षत-विक्षत नर कंकाल बरामद होने से हड़कंप मच गया। यह घटना कल्यानपुर नौगवा से दियूरी गांव जाने वाले मार्ग के पास की है, जहां खेत से गुजर रहे लोगों ने नर कंकाल देखा जिसके बाद हड़कंप मच गया है ।
खेत में मिले कई टुकड़ों में नर कंकाल
मौके पर पहुंची पुलिस को नर कंकाल के कई टुकड़े मिले, जिनमें खोपड़ी, पैर और अन्य हड्डियां शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव लगभग दो माह पुराना हो सकता है। मौके से एक पैंट भी बरामद हुई है, जिससे शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
ग्रामीणों में दहशत, पुलिस कर रही जांच
गन्ने के खेत में नर कंकाल मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
शव की पहचान में जुटी पुलिस नरकंकाल का क्या रहस्य ?
आसपास के इलाकों में लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है ताकि शव की पहचान हो सके। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से यह शव यहां पहुंचा। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद ही इस मामले में कोई ठोस जानकारी सामने आएगी।
पुलिस का बयान ?
थाना गजरौला थाना प्रभारी जगदीप मालिक ने बताया कि सूचना मिली थी कि गन्ने के खेत में एक नर कंकाल पड़ा है। हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। नरकंकाल की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।” फिलहाल नरकंकाल को कब्जे में लेकर DNA के लिए भेज दिया गया है ।