
कोलकाता में हुए रेप कांड पर राजनीति भी खूब हो रही है और आरोपों पर हर दिन नई-नई चीजें भी देखने में आ रही हैं। बता दें कि मामले में अब पीड़िता के माता पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है। मृत लड़की के माता-पिता ने आज एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने सीधे तौर सीएम ममता बनर्जी और पुलिस से भरोसा उठ जाने की बात कही है। उनका कहना है कि पुलिस ने मामले को जिस तरह से हैंडल किया, उसे देखकर उनका भरोसा उठ गया है। उसके पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कम से कम सीबीआई इस पूरे मामले में कोशिश तो कर रही है। उन्होंने सीबीआई को अपनी बेटी की डायरी का एक पन्ना भी सौंपा है, लेकिन उसके बाकी के सामानों के बारे में बात करके इनकार कर दिया।
पीड़िता की मां ने बताई आप बीती
पूरे प्रकरण पे पीड़िता की मां ने घटना पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि पहले अस्पताल से फोन आया कि उनकी बेटी बीमार है। फिर बाद में उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि जब वो अस्पताल पहुंची तो उन्हें अपनी बेटी की बॉडी देखने तक को नहीं मिली। बाद में जब दिखाया गया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, हाथ टूटा हुआ था और आंख और मुंह से खून निकल रहा था। मृतका की मां ने ये भी बताया कि अस्पताल के लोगों का व्यवहार बेढंगा था। 11 बजे के करीब उनके पास फोन आया था। फिर उन्होंने वहां से फोन आने के बाद, पहले तो ये बताया गया कि आपकी बेटी बीमार है, फिर फोन काट दिया गया। उसके बाद जब मैंने फोन किया और पूछा कि क्या हुआ, तो उन्होंने अस्पताल बुलाया। जब हमने फिर से फोन किया, तो कॉल करने वाले ने खुद को असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट बताया और कहा कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।
शरीर पर नहीं था कपड़ा रात तीन बजे मिली बॉडी
मृतक लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी की बॉडी करीब 3 बजे देखने को मिली थी। उसकी पैंट खुली हुई थी। उसके शरीर पर केवल एक कपड़ा था। उसका हाथ टूटा हुआ था। आंखों से मुंह से खून निकल रहा था। उन्होंने ये भी बताया कि उसे देखकर ही लग रहा था कि किसी ने उसकी हत्या की है। मैंने उनसे कहा कि ये आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। हमने अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए इतनी मेहनत की, लेकिन उसकी हत्या कर दी गई।








