Helicopter Crash: नहीं रहे देश के पहले CDS बिपिन रावत, PM मोदी, गृहमंत्री, रक्षामंत्री समेत इन नेताओं ने जताया दुख

सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। भारतीय वायुसेना ने मौत की पुष्टि की है। बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया है। बता दे कि हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 14 अधिकारी सवार थे।

सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। भारतीय वायुसेना ने मौत की पुष्टि की है। बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया है। बता दे कि हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 14 अधिकारी सवार थे।

वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है। बिपिन रावत के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी निधन पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी निधन पर दुख व्यक्त किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी निधन पर दुख जताया है। बताया जा रहा है कि CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर कल दिल्ली लाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV