फ्री वाई-फाई से जल्द लैस होंगे लखनऊ के ये बाजार, LED स्ट्रिप लाइट और CCTV के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

पांच बड़े बाजारों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने के लिए मेयर संयुक्ता भाटिया ने आदेश भी जारी कर दिया है. लखनऊ के भूतनाथ मार्केट, अमीनाबाद, आलमबाग मार्केट, यहियागंज और चौक में स्मार्ट बाजार के तहत अब जल्द ही आम लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी.

लखनऊ में लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अब लोग खरीददारी के साथ-साथ फ्री वाईफाई की सुविधा भी उठा सकते है. लखनऊ के पांच प्रमुख बाजारों अमीनाबाद, आलमबाग मार्केट, भूतनाथ मार्केट, यहियागंज और चौक में आम लोग अब वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

इसके लिए लखनऊ नगर निगम ने तैयारी भी शुरू कर दी गई है. पांच बड़े बाजारों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने के लिए मेयर संयुक्ता भाटिया ने आदेश भी जारी कर दिया है. लखनऊ के भूतनाथ मार्केट, अमीनाबाद, आलमबाग मार्केट, यहियागंज और चौक में स्मार्ट बाजार के तहत अब जल्द ही आम लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी.

इस सुविधा को जल्द शुरू करने के लिए मेयर संयुक्त भाटिया ने अपने घर पर बैठक बुलाई थी, जिसमें इसे लेकर कई निर्देश जारी किए गए. बैठक के दौरान मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि बाजारों में फ्री वाईफाई सुविधा के साथ-साथ एलईडी स्ट्रिप लाइट भी लगाई जाएगी.

Koo App
खिलाड़ियों को उचित अवसर प्रदान करने हेतु प्रयासरत है ग्राम्य विकास विभाग, उत्तर प्रदेश ☑️ मनरेगा के अंतर्गत गांवों में… ▪️11,000 खेल के मैदान का निर्माण पूर्ण। ▪️5000 खेल के मैदान और बनाए जाने का प्रावधान है। गांव में खेल के मैदान की उपलब्धता से गांव के खिलाड़ी अवसरों का यथोचित लाभ ले पाएंगे। Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 16 June 2022

उन्होंने कहा कि लगभग 2 महीने में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा इन बाजारों में हेल्थ एटीएम कार्ड की भी सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा के लिए कई मार्केटों में पिंक टॉयलेट बन चुके हैं और इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. मेयर संयुक्ता भाटिया ने स्मार्ट बाजारों की कड़ाई से सुबह-शाम, सफाई कराने के भी निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button
Live TV