
क्या आपने भी अब तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है ? क्योंकि DL बनवाने के लिए आपको रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस यानी RTO के चक्कर लगाने पड़ते हैं ? साथ ही आरटीओ ऑफिस में होती भीड़ से दिक्कत भी काफी होती है। साथ ही इस प्रक्रिया में पैसा और वक़्त दोनों ही खर्च होते हैं। ऐसे में अब आपकी इन परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार ने जबरदस्त समाधान निकाला है। दरअसल, अब ड्राइविंग लाइसेंस के कई नियमों में बहुत से बड़े बदलाव किये गए है। तो अब आप भी इन परेशानियों से बचते हुए आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। तो नए नियमों से जुडी सारी जानकारी जानने के लिए हमारी ये खबर पूरा जरूर पढ़िएगा।
बीते 1 जून 2024 यानी शनिवार से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सभी नए नियम लागू हो गए हैं। जिसके तहत अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा। क्योंकि नए नियमों के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए होने वला टेस्ट प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर भी दिया जा सकेगा। अब आवेदककर्ता को इसके लिए RTO जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यहां जानें नए नियमों से जुड़े फायदे
नए नियम के लागू होने से लोगों का काफी वक्त बच सकेगा। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया में भी तेजी आएगी। इतना ही नहीं अब DL बनवाने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी या व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ेगी। अक्सर हम देखते हैं कि कैसे DL बनवाने में करप्शन होता है। जिसके चलते लोगों को ज्यादा पैसा देना पद जाता है। अब लोगों कि इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार इन नए नियमों को लेकर आई है। अब आप बिना घूस दिए ही सस्ते में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएंगे।
ऑनलाइन ऐसे करना होगा अप्लाई
DL बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदक को https://sarathi.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद उसको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा। फिर Driving Licence मेन्यू से New Driving Licence को सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद उसको अपने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर दर्ज करना होगा साथ ही उसे उसमे डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। फिर आपको एप्लीकेसन फॉर्म फिल करना होगा। फिर Next पर क्लिक करें और RTO विजिट करें जहां आपको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट और फी स्लिप देनी होगी। इसके बाद आप प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर टेस्ट देकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।
नए नियमों में भारी पड़ेगा ये गलती
1 जून से लागूं नए नियमों के तहत अब अगर कोई व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पाया जाता है तो उसके ऊपर 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा। साथ ही अगर आपका वाहन कोई नाबालिग चलाते पाया जाता है, तो उसे 25 हजार रुपये तक जुर्माना भरना होगा। इतना ही नहीं उस नाबालिग के माता-पिता पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जीस वाहन को नाबालिग चला रहा होगा उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफेट कैंसिल कर दिया जाएगा।









