बाबर आजम समेत इन खिलाड़ियों को लगा झटका, इस लीग में खेलने की नहीं मिली मंजूरी

कप्तान बाबर आजम समेत तीन खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से जोरदार झटका लगा है। दरअसल, बोर्ड की तरफ से सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को एक विदेशी T20 लीग में खेलने की इजाजत नहीं मिल पाई है। इसके लिए खिलाड़ियों द्वारा बोर्ड को एक NOC दी गई थी, जिसे को बोर्ड की तरफ से खारिज कर दिया गया।

इस लीग में नहीं खेल पाएंगे खिलाड़ी

पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी NOC न मिलने की वजह से कनाडा के ग्लोबल T20 लीग में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस लीग का आगाज 25 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होने वाला है। इसके अलावा कुछ समय पहले बोर्ड ने नसीम शाह को भी द हंड्रेड लीग में शामिल होने के लिए इजाजत नहीं दिया था।

इस वजह से नहीं मिली इजाजत

ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने अगस्त 2024 से 2025 तक टीम के बिजी क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए खिलाड़ियों के अनुरोध को खारिज कर दिया। दरअसल, इसी समय में पाकिस्तान की टीम ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 9 मैच और ICC चैंपियनशिप ट्रॉफी खेलने वाली है। बता दें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी के तीनों फॉर्मटों में खेलते हैं। वहीं आगामी 8 महीनों में टीम 9 टेस्ट मैच, 9 T20 मैच और 14 वनडे मैच खेलेगी, जिसमें उनकी जरूरत होगी।

Related Articles

Back to top button