1 तारीख से बदल जाएंगे ये नियम UPI, क्रेडिट कार्ड, GST और भी बहुत कुछ

1 अप्रैल से भारत में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जो आपकी इनकम और जेब पर भी असर डालेंगे इसके अलावा कुछ मायनों में ये लाभदायक भी हो सकते हैं।

1 अप्रैल से भारत में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जो आपकी इनकम और जेब पर भी असर डालेंगे इसके अलावा कुछ मायनों में ये लाभदायक भी हो सकते हैं। तो कुछ मायनों में इनका नुकसान भी है। क्या बड़े बदलाव देखने को मिलंगे आइए जानते हैं।

क्रेडिट कार्ड में बदलाव

1 अप्रैल 2025 से कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड स्ट्रक्चर में बदलाव करने की योजना बनाई है। एसबीआई SimplyCLICK, एयर इंडिया SBI Platinum और एक्सिस बैंक Vistara कार्डहोल्डर्स के रिवॉर्ड प्रोग्राम में शिफ्ट हो रहा है। यह बदलाव एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के कारण हो रहे हैं।

एसबीआई अपने SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड पर Swiggy रिवॉर्ड को 5 गुना से घटाकर आधा कर देगा, वहीं एयर इंडिया सिग्नेचर पॉइंट्स को 30 से घटाकर 10 कर दिया जाएगा। इसके अलावा, IDFC फर्स्ट बैंक क्लब विस्तारा माइलस्टोन के फायदे भी समाप्त कर देगा।

UPI के नियमों में बदलाव

UPI ट्रांजैक्शन के नियमों में भी बदलाव होगा। साथ ही अगर आप लंबे समय से इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे तो आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। फिर बैंक इन्हें अपनी तरफ से ही डीएक्टीवेट कर बैंक रिकॉर्ड से हटा देंगे। जिसके बाद आप कोई भी ट्रांसैक्शन नहीं कर पाएंगे। उन्हें बैंक रेकॉर्ड से हटा दिया जाएगा। अगर आपका फोन नंबर यूपीआई ऐप से जुड़ा है और आपने लंबे समय से इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो बैंक इसे अपने रेकॉर्ड से हटा देगा और आपके खाते के लिए यूपीआई सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। इसलिए, अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने खाते को एक्टिव रखना होगा।रईस की कार हुई बेलगाम
खतरे में पड़ गईं दो जान

PAN आधार लिंक नहीं तो बढ़ेगी TDS कटौती

PAN और आधार कार्ड को लिंक कराना अब जरूरी है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो TDS की कटौती बढ़ जाएगी और डिविडेंड नहीं मिलेगा। इसीलिए इस बात का विशेष ध्यान रखना सभी के लिए जरूरी है। वैसे इसकी लास्ट डेट पहले ही जा चुकी है अगर आपने लिंक नहीं करवाया है तो फॉर्म 26AS में अब कोई क्रेडिट नहीं मिलने वाला है। साथ ही, शेयरों और म्यूचुअल फंड से मिलने वाले पेमेंट से TDS कम हो जाएगा। अगर आपका PAN आधार से लिंक नहीं है तो आपको डिविडेंड मिलने में परेशानी होगी।

Related Articles

Back to top button