
अपने अनोखे और अतरंगी फैशन की वजह से उर्फी जावेद अकसर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं. हाल ही में , वो एक इंटरव्यू में नजर आई जिसमें उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की ऐसी पोल पट्टी खोली की आप सभी सुनकर दंग रह जाएंगे. उन्होंने बताया कि अगर आप लीड एक्टर नहीं हैं, तो आपको बिल्कुल भी तवज्जो नहीं दी जाती. वो आपको कुत्तों की तरह ट्रीट करते हैं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि कई बार तो उनको पैसे भी नहीं दिए गए और जब दिए गए तो आधे दिए गए. कई बार तो उनके साथ ऐसा बर्ताव होता था कि वो फूट फूटकर रोने लगती थीं.
आपको बतादें कि उर्फी पहले टीवी इंडस्ट्री में काम करती थी. उन्होंने कई सीरियल, मूवीज़ और रीऐलिटी शोज़ में काम किया है. उनकी सुर्खियों में चार चांद रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ में भाग लेने के बाद लगे और उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. एक्ट्रेस हाल ही में एक इंटरव्यू में नजर आई , जिसमें उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़कर फैशन की दुनिया में कदम रखने की वजह बताई और इंडस्ट्री की पोल पट्टी खोली.
वह बोली कि अगर आप लीड एक्टर नहीं हैं, तो आपको बिल्कुल भी तवज्जो नहीं दी जाती है. वो(इंडस्ट्री वाले)आपको कुत्तों की तरह ट्रीट करते हैं. कुछ प्रोडक्शन हाउस तो बहुत ही बुरे हैं.
आगे उन्होंने बताया कि कई बार तो उन्हें पैसे भी नहीं दिए. कई बार जब दिए गए तो आधे पैसे दिए गए और बिना वजह पैसे काट लिए गए. उन्होंने यह भी बताया कि कई बार तो उनके साथ इतना बुरा बर्ताव हआ कि वो फूट-फूटकर रोने लगी थीं. वह बोली कि उन्हें इतना रुलाया गया कि वह कभी भी टीवी पर वापसी नहीं करना चाहती.
वह यह भी बोलती नजर आई कि अगर आप लीड एक्टर नहीं हैं, तो आपको बिल्कुल भी तवज्जो नहीं दी जाती. वो(प्रोडक्शन वाले)आपको कुत्तों की तरह ट्रीट करते हैं. कुछ प्रोडक्शन हाउस तो बहुत ही बुरे हैं.’
जब , उनसे पूछा गया कि वह आगे कभी बिग बॉस में आना चाहेंगी या नहीं तो वह बोली कि उन्हें नहीं लगता कि अब वो बिग बॉस में जाएंगी। शो में जाना उनके लिए बहुत ही अच्छा अवसर था. हालांकि वह निर्माताओं की बहुत ही आभारी है कि उन्हें यह अवसर मिला क्योंकि उसके बाद ही जब कुछ शुरू हुआ , लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वो शो को दोबारा कर सकती हैं.









